Photo Credit: Canva
ठंड में पानी का तापमान गिरने से मछलियों की ग्रोथ रुक जाती है. पानी का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहे.
सर्दी में पानी में ऑक्सीजन कम हो जाती है. इसलिए रोज 2-3 घंटे ताजा पानी का प्रवाह बनाए रखें ताकि मछलियां स्वस्थ रहें.
ठंड में मछलियों को प्रोटीन युक्त आहार देना जरूरी है. तालाब में प्रोटीन की गोलियां डालें ताकि उन्हें पर्याप्त पोषण मिले.
पानी में चूना और नमक डालें. इससे पानी में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया खत्म होते हैं और संक्रमण नहीं फैलता.
कतला ऊपरी, रोहू बीच और मंगल नस्ल नीचे रहती है. इसलिए पानी का तापमान समान रखें.
हर हफ्ते पानी का तापमान और पीएच स्तर जांचें ताकि मछलियों के लिए अनुकूल वातावरण बना रहे.
अगर मछलियां खाना न खाएं या सतह पर बार-बार आएं, तो तुरंत विशेषज्ञ से सलाह लें ताकि नुकसान से बचा जा सके.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.