कम खर्च, ज्यादा मुनाफा! किसानों में नेपियर घास इन दिनों काफी पॉपुलर हो रही है. 

Photo Credit: Canva

इसे हाथी घास भी कहते हैं, जो दूध उत्पादन बढ़ाने और पशुओं के पोषण के लिए बेस्ट मानी जाती है.

इस घास के सेवन से पशुओं का दूध उत्पादन काफी बढ़ जाता है. इसमें विटामिन और टीडीएन वैल्यू ज्यादा होती है.

यह घास रबी की फसल कटाई के बाद खरीफ या फरवरी–मार्च में बोई जाती है. 

यह सूखे और बंजर इलाकों में भी उगाई जा सकती है, जिससे किसान हर क्षेत्र में इसे उगा सकते हैं.

नेपियर घास में 55–60% ऊर्जा तत्व और 8–10% प्रोटीन होता है, जो इसे अन्य घासों से कहीं अधिक पौष्टिक बनाता है.

एक बार बोने के बाद यह घास लगातार 5 साल तक कटाई देती है. हर 2–3 महीने में इसकी ऊंचाई 15 फीट तक पहुंच जाती है.

हर तीन महीने में एक बीघा से लगभग 20 टन तक घास काटी जा सकती है, जिससे सालाना 1 लाख तक कमाई संभव है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: इस सरकारी कार्ड से मिट्टी बनेगी सोना, जानें कैसे!