PC: Canva
जब ये गांठें ज्यादा हो जाती हैं, तब ही ऑपरेशन के जरिए ही पॉलीथिन को पेट से निकाला जा सकता है.
ऐसे में 100 ग्राम सरसों, तिल, नीम और अरंडी के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर दवा बनाई जाती है.
इस तेल के मिश्रण को आधा लीटर गाय के दूध की छाछ में अच्छी तरह मिलाएं, जिससे दवा का असर बढ़ता है.
50 ग्राम फिटकरी और 50 ग्राम सेंधा नमक पीसकर इस मिश्रण में डालें, ये पेट साफ करने में मदद करते हैं.
25 ग्राम साबुत राई को मिश्रण में मिलाएं ताकि दवा और भी प्रभावी हो और पॉलीथिन बाहर निकलने में आसानी हो.
इस दवा को गाय को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में तीन दिन तक पिलाएं, जिससे पेट की गांठें ढीली होकर बाहर निकल सकें.
दवा के साथ-साथ गाय को ताजा हरा चारा भी दें ताकि वह जुगाली कर सके और पॉलीथिन निकालने में मदद मिले.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.