Photo Credit: Canva
साफ-सुथरा घर माता लक्ष्मी को आकर्षित करता है. ऐसे में दीपावली से पहले घर से कुछ चीजों को हटाना जरूरी होता है.
घर में टूटे बर्तन, खराब फर्नीचर या सजावटी सामान नकारात्मक ऊर्जा फैलाता है. इन्हें तुरंत बाहर निकालें.
अकसर लोग ऐसे सामान जमा कर लेते हैं जिनका कोई उपयोग नहीं होता. यह घर में अशांति और नकारात्मकता लाता है.
युद्ध, दुख या संघर्ष दिखाने वाली तस्वीरें घर में अशांति लाती हैं. इन्हें हटा कर सकारात्मक तस्वीरें लगाएं.
सुखे या मुरझाए पौधे वास्तु दोष पैदा करते हैं. इनकी जगह हरे-भरे पौधे लगाएं और ऊर्जा सकारात्मक बनाएं.
दीवारों, दराज और फर्नीचर के कोने में जमा धूल भी नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनती है. दीपावली से पहले इन्हें साफ करें.
घर में शुभ चिन्ह, गणेश-माता लक्ष्मी की मूर्तियां या दीपक सजाएं. यह घर में सकारात्मकता और समृद्धि लाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.