इस साल नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होकर 9 दिनों तक चलेगी, जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी.

Photo Credit: Canva

हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक नवरात्रि मनाई जाती है, जिसे शक्ति की आराधना का पर्व माना जाता है.

मां दुर्गा की विशेष कृपा पाने के लिए व्रत और पूजा पूरे नियम और श्रद्धा के साथ करने की परंपरा है.

नवरात्रि से पहले घर से बंद या खराब घड़ियां हटा दें. माना जाता है कि ये नकारात्मक ऊर्जा लाती हैं और उन्नति रोकती हैं.

घर में टूटी या पुरानी झाड़ू रखना अशुभ माना जाता है. इससे दरिद्रता और समस्याओं का आगमन होता है.

पूजा स्थल या घर में टूटी-फूटी या खंडित मूर्तियां रखने से मां दुर्गा नाराज होती हैं और घर में अशांति बढ़ती है.

नवरात्रि से पहले घर में पड़ी टूटी-फूटी चप्पलें बाहर कर दें. मान्यता है कि इससे दरिद्रता का प्रवेश होता है.

नवरात्रि से पहले घर की स्वच्छता और अनचाही चीजें हटाना मां दुर्गा के स्वागत का प्रतीक माना जाता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें