Photo Credit: Canva
साल 2026 की मौनी अमावस्या को लेकर लोगों में भ्रम था, लेकिन पंचांग ने इसकी सही तारीख और शुभ मुहूर्त स्पष्ट कर दिए हैं.
वैदिक पंचांग के अनुसार मौनी अमावस्या 18 जनवरी 2026 (रविवार) को मनाई जाएगी.
अमावस्या तिथि दोपहर 12:03 बजे से शुरू होकर 19 जनवरी दोपहर 1:21 बजे तक रहेगी.
इस दिन प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में माघ मेले का सबसे बड़ा और पुण्यदायी स्नान होता है.
मौनी अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जो 18 जनवरी सुबह 10:14 बजे से 19 जनवरी सुबह 7:14 बजे तक रहेगा.
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 5:27 से 6:21 और अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12:10 से 12:53 तक है.
इस दिन मौन व्रत रखने से मन शांत होता है. शास्त्रों के अनुसार मौनी अमावस्या पर गंगा जल अमृत समान हो जाता है.
मौनी अमावस्या पर गरम कपड़े, कंबल, तिल, गुड़, अन्न और फल का दान करना श्रेष्ठ माना जाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.