प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं – मन में अच्छे विचार तभी आते हैं जब हम सत्संग, सेवा और स्मरण का मार्ग अपनाते हैं. 

Photo Credit: Canva

उठते ही "राधे-राधे" या "जय श्री कृष्ण" बोलें, दिन की शुरुआत शुभ और सकारात्मक होगी.

साधु-संतों का संग मन से नकारात्मकता मिटाता है और पवित्र विचार भरता है.

रोज कम से कम एक माला "हरे कृष्ण" या "राम-राम" जपें, इससे मन शांत रहता है.

मीरा और कबीर जैसे संतों के भजन प्रेम और भक्ति का भाव जगाते हैं.

गरीब, बीमार या जरूरतमंद की मदद करने से मन में करुणा और अच्छाई बढ़ती है.

रोज गीता या रामचरितमानस का एक श्लोक पढ़ें, इससे विवेक और ज्ञान मिलता है.

क्रोध, लालच और ईर्ष्या मन को दूषित करते हैं. इन्हें त्यागें तो अच्छे विचार आएंगे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कम खर्च, ज्यादा मुनाफा! ये हैं भारत की 8 सबसे फायदेमंद भैंसें