Photo Credit: Canva
सही फूल अर्पित करने से माता प्रसन्न होकर भक्त की हर मनोकामना को पूरी करती हैं.
पहला दिन: मां शैलपुत्री को गुड़हल या सफेद कनेर का फूल अर्पित करें. इससे जीवन में सुख-शांति आती है.
दूसरा दिन: मां ब्रह्मचारिणी को गुलदाऊदी और वटवृक्ष का फूल प्रिय है. इसे चढ़ाने से इच्छाशक्ति मजबूत होती है.
तीसरा दिन: कमल और शंखपुष्पी के फूल मां चंद्रघंटा को प्रसन्न करते हैं. इससे परिवार में सौभाग्य और समृद्धि आती है.
चौथा दिन: मां कुष्मांडा को चमेली और पीले रंग का फूल अर्पित करें. इससे अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है.
पांचवां दिन: मां स्कंदमाता को पीले रंग के फूल बेहद प्रिय हैं. इन्हें अर्पित करने से संतान सुख प्राप्त होता है.
छठा दिन: गेंदे और बेर के फूल मां कात्यायनी को प्रसन्न करते हैं. इन्हें चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है.
सातवां दिन: मां कालरात्रि को नीले कृष्णकमल का फूल अर्पित करें. न मिले तो कोई भी नीला फूल चढ़ा सकते हैं.
आठवां और नौवां दिन: मां महागौरी को मोगरे का फूल और मां सिद्धिदात्री को चंपा का फूल अर्पित करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.