दिवाली का त्योहार सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का नहीं, बल्कि मां लक्ष्मी का स्वागत करने का भी खास अवसर है. 

Photo Credit: Canva

दिवाली की शाम घर के मुख्य द्वार को विशेष रूप से सजाना मां लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए शुभ माना जाता है.

मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के पदचिह्न उकेरने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.

द्वार पर स्वास्तिक और ओम का चिन्ह शुभता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है.

साफ फर्श पर चावल का आटा छिड़ककर पदचिह्न दाहिनी ओर मुख्य द्वार की तरफ बनाएं, जिससे मां लक्ष्मी आमंत्रित होती हैं.

चावल और सुपारी के साथ कलश रखना और उसमें साफ जल भरना धन-समृद्धि का आशीर्वाद देता है.

कलश के पास दीपक जलाकर पूजन करने से घर में रोशनी बढ़ती है और अंधकार दूर होता है.

मुख्य द्वार पर पान या अशोक के पत्तों का तोरण लगाना शुभ माना जाता है और घर में समृद्धि और शांति लाता है.

लाल-पीले फूलों की माला जोड़कर तोरण सजाना सौभाग्य और मां लक्ष्मी के सहज आगमन का प्रतीक है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घट रहा है पशुओं का दूध, खिला दें ये पत्ते फिर देखें कमाल