PC: Canva
एक दिन पुराना, सड़ा या बदबूदार चारा बकरी की सेहत को बिगाड़ सकता है. इससे उसे संक्रमण हो सकता है.
चारा अगर मिट्टी या गीली जगह पर पड़ा रहे तो वह जल्दी सड़ता है और खराब हो जाता है.
बकरी को दिन में 3–4 बार कम मात्रा में चारा दें. इससे उसका पाचन बेहतर होता है और पौष्टिकता पूरी तरह मिलती है.
नीम, बेर, खजूर या सेम जैसी सूखी पत्तियों में फाइबर अधिक होता है, जो बकरी के पाचन को मजबूत बनाता है.
बकरी को हर दिन एक ही तरह का चारा देना उसकी भूख और सेहत दोनों पर असर डाल सकता है. आहार में विविधता रखें.
हर बार चारा देने से पहले अच्छी तरह देख लें कि कहीं उसमें कीड़े, फंगस या तेज गंध तो नहीं है.
चारा खाने के तुरंत बाद बकरी को साफ पानी मिलना चाहिए. इससे पाचन बेहतर होता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.