Photo Credit: Canva
सर्दियों में बकरियों को ठंडा पानी न दें. गुनगुना पानी उनके पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और दूध उत्पादन में मदद करता है.
बकरियों के भोजन में हरा चारा, मिनरल मिक्स और गुड़ शामिल करें. इससे बॉडी एनर्जी और दूध की गुणवत्ता दोनों बढ़ती हैं.
बकरियों को सूखी घास बिछाकर गर्म, हवादार और नमी रहित स्थान पर रखें. ठंड और नमी से संक्रमण का खतरा बढ़ता है.
सर्दियों में पीपीआर, निमोनिया और एंटरोटॉक्सिमिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए समय पर वैक्सीन लगवाना जरूरी है.
खली, मूंगफली, सोयाबीन और सरसों की खली बकरियों के लिए प्रोटीन का अच्छा स्रोत हैं, जो दूध बढ़ाने में सहायक होते हैं.
चोकर, जौ, ज्वार और मक्का जैसे अनाज बकरियों को ऊर्जा देते हैं, जिससे वे ठंड सहने और दूध देने में सक्षम रहती हैं.
बाड़े में नीम के पत्तों का धुआं करने से गर्माहट बनी रहती है और मक्खी-मच्छरों से भी सुरक्षा मिलती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.