सर्दियों में बकरियों की देखभाल आसान नहीं होती. ठंड से दूध कम हो जाता है और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. 

Photo Credit: Canva

ठंडे मौसम में बकरियों को हमेशा हल्का गुनगुना पानी पिलाएं. ठंडा पानी उनके पाचन तंत्र पर असर डालता है.

बकरियों को रोजाना ताजा हरा चारा और मिनरल मिक्स देना चाहिए. इससे उनकी पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है.

सर्दियों में पीपीआर, निमोनिया और एंटरोटॉक्सिमिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता है. 

बाड़े में नीम के पत्तों का धुआं करने से न केवल मक्खी-मच्छर दूर रहते हैं, बल्कि गर्माहट भी बनी रहती है. 

उनके खाने में जौ, ज्वार, मक्का शामिल करें. साथ ही गेहूं या चावल का चोकर, गुड़ और नमक मिलाकर दें.

सर्दी से बचाने के लिए बकरियों के बाड़े में सूखी घास या फूस बिछाएं. इससे उन्हें गर्माहट मिलती है.

अगर कोई बकरी बीमार है, तो उसे स्वस्थ झुंड से तुरंत अलग करें. इससे संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: इस सरकारी कार्ड से मिट्टी बनेगी सोना, जानें कैसे!