Photo Credit: Canva
बत्तख का अंडा और मांस बाजार में मुर्गी के मुकाबले अधिक दाम में बिकता है, जिससे किसान जल्दी लाभ कमाते हैं.
सही नस्ल का चयन - मांस के लिए: सफेद पैकिंग, मस्कोवी, राउन, स्वीडन और अंडे के लिए: इंडियन रनर.
एक बत्तख सालाना लगभग 300 अंडे देती है, जो मुर्गियों की तुलना में दोगुनी मात्रा है.
बत्तख हरे-भरे, गीले या कचरे वाले खाने को आसानी से खा जाती है, जिससे चारे पर खर्च कम आता है.
1000 चूजों की सालाना लागत केवल 1-1.5 लाख आती है. सही देखभाल से किसान सालाना 3-4 लाख तक कमा सकते हैं.
साफ-सुथरी जगह, पौष्टिक चारा, पर्याप्त पानी और सुरक्षित तापमान से बत्तख का स्वास्थ्य और उत्पादन बढ़ता है.
नियमित रूप से इस नैचुरल फर्टिलाइजर का उपयोग करने से पौधों की पत्तियां हरी-भरी और चमकदार दिखती हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.