मधुमक्खी या ततैया का डंक भले ही अचानक लगे, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.

Photo Credit: Canva

डंक वाली जगह पर कपड़े में लिपटी बर्फ रखें, इससे सूजन और दर्द तुरंत कम होता है.

थोड़ा बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं, इसे 15 मिनट तक लगाकर रखें, जहर का असर घटेगा.

रुई में एप्पल साइडर विनेगर (ACV) भिगोकर डंक वाली जगह पर लगाएं, इससे जलन और खुजली में आराम मिलेगा.

अगर डंक चेहरे, आंख या गले के पास लगा हो या सांस लेने में दिक्कत हो, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

ये तीनों उपाय सूजन, जलन और इरिटेशन को कम करते हैं और तुरंत राहत देते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घट रहा है पशुओं का दूध, खिला दें ये पत्ते फिर देखें कमाल