धनिया के डंठल में मौजूद विटामिन K, A, C और आयरन जैसे तत्व शरीर को पोषण देने में मदद करते हैं. 

Author- Isha Gupta

Image Source: Canva

पाचन संबंधी समस्याओं में धनिया के डंठल का काढ़ा पीना शुरू करें, यह पेट दर्द, गैस और अपच जैसी तकलीफों से राहत दिलाता है.

धनिया के डंठल फाइबर से भरपूर होते हैं, जो भूख को कंट्रोल में रखते हैं. इससे आपको वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

धनिया के डंठल में मौजूद सिट्रोनेलोल मुंह की दुर्गंध से छुटकारा दिलाने में कारगर है और ओरल हाइजीन को बनाए रखता है.

धनिया के डंठल का पेस्ट मुंह के छालों और मसूड़ों की जलन को शांत करता है, साथ ही बैक्टीरिया से भी बचाव करता है.

धनिया के डंठल एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं, जो स्किन इंफेक्शन, रैशेज और एक्ने जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं.

डंठल को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन की सूजन कम होती है और प्राकृतिक ग्लो भी लौटता है.

साथ ही धनिया के डंठल को जूस, सूप या चटनी में मिलाकर सेहतमंद और स्वादिष्ट विकल्प तैयार किया जा सकता है. 

Source: Google

Next: गर्मियों में ये टेस्टी फ्रूट करेगा सारी प्रॉब्लम दूर