फिश पेडिक्योर आज कल काफी ट्रेंड मे है. इसमें छोटी मछलियां डेड स्किन निकालकर नेचुरली त्वचा को एक्सफोलिएट करती है.

Author- Isha Gupta

Photo credit: Freepik

फिश पेडिक्योर डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को नेचुरली मुलायम बनाने में बेहद ही असरदार माना जाता है.

फिश पेडिक्योर

मछलियां त्वचा को नेचुरल तरीके से एक्सफोलिएट करने में मदद करती हैं जिससे हमारी स्किन मुलायम हो जाती है.

एक्सफोलिएशन

अगर आप रेगुलर फिश पेडिक्योर करवाते हैं तो कठोर त्वचा और कैलस के कारण होने वाला पैर दर्द भी कम हो सकता है. 

फुट पेन

मछलियों के हल्के मसाज शरीर के ब्लड फ्लो को बढ़ाकर पैरों की सेहत को बेहतर करने में कारगर माना जाता है.

बेहतर ब्लड फ्लो

फिश पेडिक्योर की मदद से तनाव कम होता है. इससे आपके पैर रिलैक्स होते हैं जिससे स्ट्रेस कम हो सकता है.

स्ट्रेस कम करता है

लोगों की माने तो फिश पेडिक्योर मुलायम और हाइड्रेटेड पैर पाने का एक नेचुरल और सबसे आसान तरीका हो सकता है. 

मुलायम पैर

सबसे खास बात ये है कि, फिश पेडिक्योर का ये पूरा प्रोसेस बिलकुल नेचुरल होता है. इसमें किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता.

नेचुरल प्रोसेस

Next: घर पर जैविक खाद कैसे बनाएं, जानें पूरा प्रोसेस