Photo credit: Freepik
फिश पेडिक्योर डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को नेचुरली मुलायम बनाने में बेहद ही असरदार माना जाता है.
मछलियां त्वचा को नेचुरल तरीके से एक्सफोलिएट करने में मदद करती हैं जिससे हमारी स्किन मुलायम हो जाती है.
अगर आप रेगुलर फिश पेडिक्योर करवाते हैं तो कठोर त्वचा और कैलस के कारण होने वाला पैर दर्द भी कम हो सकता है.
मछलियों के हल्के मसाज शरीर के ब्लड फ्लो को बढ़ाकर पैरों की सेहत को बेहतर करने में कारगर माना जाता है.
फिश पेडिक्योर की मदद से तनाव कम होता है. इससे आपके पैर रिलैक्स होते हैं जिससे स्ट्रेस कम हो सकता है.
लोगों की माने तो फिश पेडिक्योर मुलायम और हाइड्रेटेड पैर पाने का एक नेचुरल और सबसे आसान तरीका हो सकता है.
सबसे खास बात ये है कि, फिश पेडिक्योर का ये पूरा प्रोसेस बिलकुल नेचुरल होता है. इसमें किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता.