किसान अब खेती के साथ-साथ पशुपालन को भी एक स्थायी व्यवसाय के रूप में अपना रहे हैं. 

Photo Credit: Canva

भेड़ पालन में सिर्फ उत्पाद ही नहीं, बल्कि मुनाफा भी अच्छा मिलता है. दूध और भेड़ उत्पाद बेचकर आमदनी दोगुनी हो सकती है. 

भेड़ पालन शुरू करने से पहले बजट और जगह के अनुसार योजना बनाएं, ताकि नुकसान और परेशानी से बचा जा सके

भेड़ों को मीठा पानी और हरियाली दे. साख ही ठंड, बारिश और गर्मी से बचाने के लिए हवादार और सुविधाजनक जगह दें.

भेड़ पालन में नस्ल चुनना बेहद महत्वपूर्ण है. भारतीय नस्लों में नाल, चोल, मारवाड़ी, मगरा और जैसलमेर लोकप्रिय हैं.

स्वस्थ भेड़ अधिक लाभ देती है. उन्हें पौष्टिक और संतुलित भोजन दें, उनकी उम्र और लिंग के अनुसार दाना और चारा तय करें. 

भेड़ों के आस-पास सफाई और स्वच्छ वातावरण बनाए रखना आवश्यक है. साफ-सुथरे माहौल में भेड़ें स्वस्थ रहती हैं.

किसान स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊन, दूध और भेड़ उत्पाद बेचकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: इस सरकारी कार्ड से मिट्टी बनेगी सोना, जानें कैसे!