Photo Credit: Canva
आटे, गुड़ और घी से बना ठेकुआ छठ पूजा का सबसे खास प्रसाद होता है. इसे शुद्धता और भक्ति भाव से तैयार किया जाता है.
छठ में केले का प्रसाद जरूर चढ़ाया जाता है. माना जाता है कि यह फल छठी मईया को अत्यंत प्रिय है और समृद्धि का प्रतीक है.
छठ में बड़े आकार के नींबू को प्रसाद में शामिल किया जाता है. इसका अनोखा स्वाद और आकार इसे खास बनाता है.
हर पूजा की तरह छठ में भी नारियल का प्रसाद जरूरी माना गया है. यह शुद्धता और भक्ति का प्रतीक है.
गन्ने से बने मंडप में छठी मईया की पूजा की जाती है. माना जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
सिंघाड़ा पानी में उगता है, इसलिए यह पवित्रता का प्रतीक माना जाता है और छठ में इसका विशेष स्थान होता है.
मिट्टी के नीचे उगने वाली सुथनी छठ में धरती माता के आशीर्वाद का प्रतीक मानी जाती है.
सुपारी हर पूजा का महत्वपूर्ण हिस्सा है. छठ में इसे प्रसाद के रूप में शामिल करना शुभ माना जाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.