सर्दी के मौसम में चूजों का तेजी से बढ़ेगा वजन, बस इन बातों का रखना होगा खयाल

Photo Credit: Canva

सर्दी का मौसम जहां इंसानों के लिए मुश्किलें बढ़ाता है, वहीं मुर्गी पालन करने वालों के लिए यह समय और भी ज्यादा सतर्क रहने का होता है.

जरा-सी लापरवाही से चूजों की सेहत बिगड़ सकती है और नुकसान झेलना पड़ सकता है.

ठंड के दिनों में तापमान गिरते ही मुर्गियों, खासकर छोटे चूजों पर इसका सीधा असर पड़ता है.

 अगर समय पर तापमान नियंत्रित न किया जाए, तो चूजों में सर्दी लगने, सुस्ती आने और मौत तक का खतरा बढ़ जाता है.

ठंड से बचाव के लिए किसान हीटर, बल्ब या अंगीठी  का इस्तेमाल कर सकते हैं.

समय-समय पर तापमान की जांच करते रहें, ताकि चूजों को न ज्यादा ठंड लगे और न ज्यादा गर्मी.

अक्सर लोग सोचते हैं कि ठंड का असर सिर्फ चूजों पर होता है, लेकिन वयस्क मुर्गियों को भी ठंडी हवा से बचाना जरूरी है.

खुले में ठंडी हवा लगने  से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है और अंडा उत्पादन भी घट सकता है.

इसलिए शेड को चारों ओर से ढककर रखें, हवा के सीधे झोंकों को रोकें और सूखा बिछावन इस्तेमाल करें.

इससे मुर्गियां स्वस्थ रहेंगी और उत्पादन पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.