गाय कम दे रही है दूध, चारे में शामिल करें ये चीज..भर जाएगी बाल्टी

PC: Canva

आप पशुपालक हैं और यह सोच रहे हैं कि आपकी गाय या भैंस ने दूध देना क्यों कम कर दिया है, तो यह खबर आपके लिए है.

पशु चिकित्सकों का कहना है कि दूध उत्पादन सीधे तौर पर पशु के स्वास्थ्य और उनके खानपान पर निर्भर करता है.

यानी अगर पशु को सही और पोषक आहार दिया जाए, तो दूध की मात्रा में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है.

अक्सर पशुपालकों की सबसे आम शिकायत होती है कि पशु पहले जितना दूध देता था, अब उतना नहीं दे रहा.

इसके पीछे सबसे बड़ा कारण होता है मौसम में बदलाव और गलत खानपान.

ठंड या गर्मी के मौसम में जब पशु को जरूरी पोषण नहीं मिलता, तो उसका शरीर कमजोर हो जाता है और दूध कम निकलता है.

इसके अलावा, गंदा पानी, थकावट, या समय पर चारा न मिलने से भी पशु की दूध देने की क्षमता प्रभावित होती है.

पशु को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा देने से उसकी सेहत तो सुधरती ही है, साथ ही दूध भी ज्यादा आता है.

बरसीम, लोबिया और नेपियर घास जैसी हरी घासें दूध उत्पादन के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती हैं.

इन घासों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम और फाइबर होता है, जो पशु के पाचन को सही रखते हैं.

यदि आप इन्हें भूसे में मिलाकर सुबह-शाम नियमित रूप से अपने पशु को खिलाते हैं, तो कुछ ही दिनों में दूध उत्पादन बढ़ जाएगा.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.