ठंड में गायों की सही देखभाल न सिर्फ उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है, बल्कि दूध उत्पादन को भी बढ़ाती है. 

Photo Credit: Canva

ठंडी हवाओं से बचाने के लिए शेड पर पॉलीथिन या हरी चादर लगाएं और धूप आने का इंतजाम करें.

गायों को रोजाना कुछ समय के लिए धूप दिखाएं और हल्का टहलाएं ताकि बॉडी टेम्परेचर संतुलित रहे.

सर्दियों में हरे चारे के साथ मिनरल मिक्स और पर्याप्त पानी देने से गायें स्वस्थ और ऊर्जावान रहती हैं.

खल, सुदाना, सरसों या अलसी का केक जैसे फीड से दूध की मात्रा में तेजी से बढ़ोतरी होती है.

गायों को गुनगुने पानी में गुड़ मिलाकर दें, यह ऊर्जा बढ़ाता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता सुधारता है.

दूध की गुणवत्ता और मात्रा दोनों बढ़ाने के लिए डाइट में कैल्शियम जरूरी है.

शेड की नियमित सफाई से संक्रमण और बीमारियों का खतरा घटता है.

सही देखभाल से एचएफ नस्ल की गायें 15–20 लीटर और देसी नस्लें 5–7 लीटर तक दूध दे सकती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कम खर्च, ज्यादा मुनाफा! ये हैं भारत की 8 सबसे फायदेमंद भैंसें