गाय या भैंस—किसका दूध ज्यादा फायदेमंद, कौन देता है ज्यादा मुनाफा और किसे संभालना आसान? 

Photo Credit: Canva

इन सवालों के जवाब जानिए ताकि आपका डेयरी बिजनेस बन सके सोने की खान!

गाय के दूध में 3-4% फैट होता है, जो इसे बच्चों और बुजुर्गों के लिए पाचन योग्य बनाता है.

भैंस के दूध में 6-8% फैट की वजह से इसका दूध गाढ़ा और एनर्जी से भरपूर होता है.

गाय का दूध सस्ता बिकता है क्योंकि इसमें फैट कम होता है, जबकि भैंस का दूध ज्यादा फैट होने से महंगा बिकता है.

गाय मौसम में जल्दी अनुकूल होती है और पानी की जरूरत भी कम होती है, जबकि भैंस को ठंडा पानी और कीचड़ पसंद है.

जर्सी और HF गायें रोज 15–25 लीटर तक दूध देती हैं, वहीं मुर्रा या निली-रावी भैंसें 8–15 लीटर तक दूध देती हैं.

गाय पालन में शुरुआती निवेश कम और चारे पर खर्च कम होता है. भैंस पालन में लागत अधिक है लेकिन बेहतर लाभ मिलता है.

सूखे और गर्म इलाकों में गाय पालन बेहतर है, जबकि ठंडे और पानी वाले इलाकों में भैंस पालन ज्यादा फायदेमंद है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जानें इसके फायदे!