सर्दी का मौसम सिर्फ इंसानों के लिए नहीं, गायों के लिए भी चुनौती भरा होता है. 

Photo Credit: Canva

लेकिन कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप ठंड में भी गायों का दूध उत्पादन दोगुना कर सकते हैं.

सर्दी में गायों को भूसा, गुड़, दलिया, मक्का, ज्वार और सरसों की खली देना फायदेमंद है. ये शरीर को एनर्जी देते हैं.

मूंगफली या अलसी की खली दूध की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करती है.

संतुलित आहार के लिए गायों को दोनों का संतुलित अनुपात दें ताकि पाचन और पोषण बेहतर हो.

बाजार की गोलियों की जगह खड़िया या चूने से प्राकृतिक कैल्शियम बनाकर दिया जा सकता है.

ठंड के मौसम में गायों को ठंडा पानी न दें. गुनगुना पानी शरीर का तापमान संतुलित रखता है और दूध बढ़ाता है.

चोकर, चूनी, बरसीम और लोबिया जैसे पौष्टिक चारे दूध की गुणवत्ता बढ़ाते हैं.

गायों को सूखा और मुलायम बिछावन (पुआल या पराली) दें और ठंडी हवा से बचाव करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घट रहा है पशुओं का दूध, खिला दें ये पत्ते फिर देखें कमाल