सिर्फ अच्छी नस्ल से दूध नहीं बढ़ता, बल्कि प्रेम, पोषण और सफाई से गाय खुश रहती है और अधिक दूध देती है. 

Photo Credit: Canva

गाय को हरा चारा, सूखा भूसा, खली, गुड़, खोपरा और चापड़ का मिश्रण खिलाना चाहिए ताकि दूध की मात्रा और गुणवत्ता बढ़ें.

दिन में कम से कम दो बार ताजा और साफ पानी पिलाने से गाय के शरीर में नमी और पाचन सही रहता है.

हवादार और स्वच्छ बाड़ा गाय को तनावमुक्त रखता है. गंदगी या बदबू वाले माहौल में संक्रमण का खतरा बढ़ता है.

गाय को नरम गद्दे या सूखी जगह पर सुलाने से शरीर में थकान कम होती है और उत्पादन क्षमता बढ़ती है.

दिन में दो बार गाय को नहलाने से उसकी त्वचा स्वस्थ रहती है, जिससे वह ताजा और सक्रिय महसूस करती है.

गुड़, खोपरा, हरी मकई और खली का मिश्रण दूध के फैट और मात्रा दोनों बढ़ाने में सहायक है. 

गिर, एचएफ, जर्सी, साहीवाल और थारपारकर गाय अधिक दूध देती हैं. सही देखभाल से किसान आमदनी दोगुनी कर सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कैसे चेक करें PM Kisan का पेमेंट स्टेटस, यहां जानें!