Photo Credit: Canva
लेकिन विशेषज्ञ बताते हैं कि कुछ आसान घरेलू नुस्खों और सही देखभाल से ठंड में भी पशु पहले से ज्यादा दूध दे सकते हैं.
ठंड में रोज 50 ग्राम सेंधा नमक चारे में मिलाकर देने से पाचन मजबूत होता है और शरीर को जरूरी मिनरल्स मिलते हैं.
सर्दियों में पाचन धीमा होने के कारण पशु ऊर्जा कम खर्च कर पाते हैं और दूध घट जाता है.
रोज 250 ग्राम गुड़ खिलाने से पशु के शरीर में गर्मी बनी रहती है. इससे ठंड से होने वाली कमजोरी दूर होती है.
ठंड से बचाने के लिए पशुओं के पास अलाव जलाना या उन्हें टाट/जूट के बोरे से ढकना बहुत जरूरी है.
जहां पशु रहते हैं, वहां नमी, गंदगी और जमा पानी बिल्कुल न रहने दें. गंदगी से इन्फेक्शन बढ़ता है.
सर्दियों में चारा जल्दी खराब होता है. चारा देते समय जरूर देखें कि उसमें कीड़े, फफूंदी या कोई जहरीला पदार्थ न हो.
ग्रीन फॉडर, सूखा भूसा और मिनरल्स वाला चारा नियमित देने से पशु का शरीर मजबूत रहता है.
सेंधा नमक, गुड़, साफ-सफाई और गर्म वातावरण से पशु ठंड में भी 3–4 से बढ़कर 6–7 लीटर तक दूध देने लगते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.