दुधारू पशु जैसे गाय और भैंस के लिए चारे के साथ पानी भी उतना ही जरूरी है. 

PC: Canva

दूध का 80-90% हिस्सा पानी से बना होता है, इसलिए सही मात्रा और समय पर पानी देना बेहद अहम है.

दूध का 80-90% हिस्सा पानी से बना होता है, इसलिए पर्याप्त पानी मिलने पर दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों बेहतर होती हैं.

एक गाय को औसतन 50-60 लीटर और भैंस को 60-80 लीटर पानी रोजाना चाहिए. 

दूध दुहने से आधा घंटा पहले और बाद में साफ पानी देने से दूध की मात्रा और क्वालिटी दोनों बढ़ती है.

पशुओं को हमेशा साफ, न ज्यादा ठंडा और न ज्यादा गर्म पानी ही दें. गंदा पानी बीमारियों और संक्रमण का कारण बन सकता है.

सूखा चारा खाने के बाद पशु को ज्यादा प्यास लगती है. इसलिए उन्हें खाने के साथ और बाद में पानी जरूर दें.

एक बार में बहुत ज्यादा पानी देने के बजाय दिन में 3-4 बार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी देना अच्छा होता है.

अगर पशु पानी पीने से कतराने लगे या बीमारी का संकेत हो सकता है. ऐसे में तुरंत पशु चिकित्सक से सलाह लें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें