रेड सिंधी गाय अपनी मजबूती, दूध उत्पादन और रोग-प्रतिरोधक क्षमता के लिए जानी जाती है. 

PC: Canva

इसका रंग और बनावट देखकर आसानी से असली रेड सिंधी गाय की पहचान की जा सकती है.

रेड सिंधी गाय का रंग हल्का लाल या तांबे जैसा होता है, जो इसे अन्य नस्लों से अलग पहचान देता है.

इसकी ऊंचाई औसतन 120 से 140 सेंटीमीटर तक होती है, जो इसे मध्यम कद की गायों में शामिल करती है.

वयस्क रेड सिंधी गाय का वजन लगभग 320 से 340 किलो तक होता है. इसका शरीर मजबूत और संतुलित होता है.

रेड सिंधी नस्ल दूध का दूध गुणवत्ता में भी श्रेष्ठ माना जाता है. यह गाय गर्म जलवायु में भी आसानी से खुद को ढाल लेती है.

इसकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है, इसलिए यह आसानी से बीमार नहीं पड़ती.

मजबूत और रोग-प्रतिरोधक होने के कारण इसके पालन-पोषण पर ज्यादा खर्च नहीं आता.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें