PC: Canva
बीमार मवेशी अक्सर एक आंख बंद रखते हैं या आंखों में पानी आ सकता है, जो संक्रमण या चोट का संकेत हो सकता है.
अगर कोई मवेशी लंगड़ा कर चल रहा हो तो समझिए उसके खुर में संक्रमण या चोट है, जिससे दर्द होता है.
अगर मवेशी की पीठ या शरीर पर गोल घाव या खुजली वाले पैच दिखें तो यह फंगल संक्रमण या दाद का संकेत है.
खांसी, घरघराहट या नाक से तरल स्राव श्वसन तंत्र की बीमारी की ओर इशारा करते हैं, तुरंत जांच कराएं.
अगर मवेशी लड़खड़ाकर चल रहा है, बार-बार गिरता है या संतुलन नहीं बना पा रहा है तो यह मस्तिष्क संबंधी रोग हो सकता है.
स्वस्थ मवेशी का वजन स्थिर रहता है, अगर लगातार वजन घट रहा है तो यह आंतरिक बीमारी या पोषण की कमी का लक्षण है.
अगर उपरोक्त लक्षण दिखें तो पास के पशु चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें ताकि सही इलाज समय पर शुरू किया जा सके.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.