भारत विश्व का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है, जो अकेले 23-24% वैश्विक दूध उत्पादन करता है.

PC: Canva

देश की लगभग 60 प्रतिशत आबादी आज भी खेती और पशुपालन जैसे कार्यों पर आधारित है.

भैंसों को दाना, हरा चारा और सूखा चारा संतुलित मात्रा में देना चाहिए, जिससे दूध उत्पादन बेहतर हो.

चारे में कैल्शियम, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्व शामिल करना जरूरी है, ताकि भैंस स्वस्थ रहे और अधिक दूध दे.

भैंस को हर दिन सुबह-शाम 40–50 ग्राम अच्छी कंपनी का मिनरल पाउडर देना चाहिए, जिससे पोषण संतुलित रहे.

भैंस के वजन के हिसाब से उसे 1 से 1.5 किलो तक खाद्य दाना देना चाहिए, इससे दूध की मात्रा बढ़ती है.

भैंस जितना दूध देती है, उसके हर लीटर दूध पर 500 ग्राम अतिरिक्त दाना देना चाहिए ताकि प्रोडक्शन बना रहे.

भैंसों को सही मात्रा और संतुलन में पोषण देने से उनकी सेहत सुधरती है और दूध की मात्रा भी बढ़ती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: असली मुर्रा भैंस की पहचान कैसे करें, जानें