Photo Credit: Canva
इन्हें अपनाकर आप अपने जानवरों को ठंड से बचाकर स्वस्थ और ऊर्जावान रख सकते हैं.
पशुओं को खुले में न बांधें. ठंडी हवाओं से बचाने के लिए उन्हें ऐसे बाड़े में रखें जहां हवा सीधे न लगे.
शेड की खिड़कियां और दरवाजे रात में बंद रखें. इससे ठंडी हवाएं अंदर नहीं आएंगी और पशु आराम से सो सकेंगे.
पुराने टाट, ऊनी कंबल या स्वेटर से पशुओं को ढकें. गर्दन के लिए कट और रस्सी लगाकर जैकेट जैसा कवर तैयार करें.
सर्दियों में पशुओं को हरा चारा, मिनरल मिक्सचर, भूसा, दाना, गुड़ और दलहनों का चूरा दें. यह शरीर को गर्म रखता है.
ठंड में पशु खाना कम कर सकते हैं. गुनगुना पानी पिलाने से शरीर गर्म रहता है और पानी की कमी नहीं होती.
पशु अगर खाना कम खा रहे हैं या कमजोरी दिखा रहे हैं, तो तुरंत वेटनरी डॉक्टर से जांच कराएं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.