Photo Credit: Canva
दिन में धूप निकलने पर जानवरों को कुछ समय के लिए बाहर लाएं. इससे शरीर को गर्मी मिलेगी और ठंड से बचाव होगा.
पशुशाला में अलाव जलाएं या उन्हें जूट के बोरे व कंबल से ढकें. इससे उनका शरीर गर्म रहता है और ठंड से राहत मिलती है.
अलाव जलाते समय यह ध्यान रखें कि आग बहुत पास न हो ताकि जानवरों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे.
सर्दियों में पाचन तेज होता है, इसलिए उन्हें मोटा अनाज, चारा और सरसों की खली दें. इससे ऊर्जा बनी रहती है.
पशुशाला और बर्तनों को रोज साफ करें. ठंडे पानी की जगह गुनगुना पानी दें ताकि जानवरों को सर्दी न लगे.
ठंड में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, इसलिए समय-समय पर टीका और जरूरी दवाइयां दें.
शेड में लंबे समय तक रहने से मांसपेशियां सुस्त हो जाती हैं. हल्की सैर से रक्त संचार सही रहता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.