Photo Credit: Canva
पोनवर गाय का मध्यम आकार, छोटा कान, चमकदार आंखें और पीठ पर कूबड़ इसे अलग पहचान देते हैं.
यह गाय प्रतिदिन 10–12 लीटर तक दूध दे सकती है, जिससे किसान की आय बढ़ती है.
मक्का, जौ, बाजरा, गेहूं, चना, मूंगफली के छिलके और हरी घास से दूध की मात्रा बढ़ाई जा सकती है.
भारी बारिश, तेज धूप और ठंड से बचाने के लिए साफ-सुथरे शेड और पर्याप्त छाया आवश्यक है.
गर्भवती गाय को ऊर्जा युक्त आहार और बच्चे को जन्म के बाद कोलोस्ट्रम देना जरूरी है.
जन्म के बाद बछड़े को गर्म कपड़े या बोरे से ढकें और सांस लेने में परेशानी होने पर मदद करें.
समय-समय पर टीकाकरण और कीड़ों की दवा देने से गाय स्वस्थ रहती है और दूध की गुणवत्ता बनी रहती है.
हर छह महीने में गाय का स्वास्थ्य परीक्षण कराना और रहने की जगह को साफ-सुथरा रखना जरूरी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.