Photo Credit: Canva
एक्सपर्ट की माने तो घरेलू नुस्खे सर्दियों में आपके पालतू जानवरों को स्वस्थ रख सकते हैं.
सर्दी-जुकाम से राहत के लिए गोबर के उपले पर अजवाइन डालकर धुआं तैयार करें और पशु को कुछ देर तक सूंघाएं.
गुनगुने पानी में टिंचर बेंज़ोइन मिलाकर पशुओं को धीरे-धीरे भाप दें. इससे बलगम ढीला होता है और गले की जलन कम होती है.
सर्दियों में पशुओं के आहार में गुड़ या जैगरी शामिल करें. यह शरीर में गर्मी बनाए रखता है.
पशुओं को ठंडी हवाओं और नमी से दूर रखें. सूखे बिछावन वाली जगह पर रखने से वे बीमार नहीं पड़ते.
ठंड के मौसम में पशुओं को हरा चारा और मिनरल मिक्स देना चाहिए ताकि उनकी पाचन शक्ति और एनर्जी बनी रहे.
अगर किसी पशु को सर्दी या खांसी है, तो उसे बाकी से अलग रखें ताकि संक्रमण न फैले.
अजवाइन, गुड़, भाप और टिंचर जैसे घरेलू उपाय पशुओं को बिना दवाइयों के स्वस्थ रखते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.