भारत में गाय केवल दूध देने वाला जानवर नहीं है, बल्कि इसे धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से पूजनीय माना जाता है. 

Photo Credit: Canva

नेल्लोर नस्ल की वियाटीना-19 को दुनिया की सबसे महंगी गाय माना जाता है, जिसकी कीमत ने डेयरी उद्योग को हैरान कर दिया.

वियाटीना-19 की कीमत लगभग ₹40 करोड़ है, जिससे यह गाय सिर्फ पशु नहीं बल्कि निवेश का भी एक बड़ा साधन बन गई है.

इसकी अनोखी कीमत और विशेषताएं इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे महंगी गाय के रूप में दर्ज कराती हैं.

वियाटीना-19 ब्राजील में आयोजित एक नीलामी में बेची गई थी, जहां इसकी उच्च कीमत ने सबको चौंका दिया.

इसकी सुंदरता, शारीरिक बनावट, विकसित मांसपेशियां और उच्च दूध उत्पादन क्षमता इसे इतना महंगी बनाती हैं.

नेल्लोर नस्ल की गाय मूल रूप से आंध्र प्रदेश में पाई जाती है. यह अपनी अनोखी विशेषताओं के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है.

हॉल्स्टीन गाय भी डेयरी उद्योग में काफी मूल्यवान है, क्योंकि यह दुनिया में सबसे अधिक दूध देती है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: इस सरकारी कार्ड से मिट्टी बनेगी सोना, जानें कैसे!