PC: Canva
भूकंप टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराने से धरती में कंपन से आता है
सुनामी समुद्र के नीचे भूकंप, ज्वालामुखी या भूस्खलन से बनती है
भूकंप का असर कुछ सेकंड्स से मिनटों तक सीमित होता है
सुनामी की लहरें 800 किमी/घंटा की रफ्तार से बढ़ सकती हैं
सुनामी का असर भूकंप से ज्यादा दूर तक और गहराई तक होता है
भूकंप बिना चेतावनी आता है, जिससे बचना मुश्किल होता है
समुद्र के नीचे भूकंप आने पर सुनामी का खतरा बढ़ जाता है
सुनामी से लाखों लोगों की जान और तटीय इलाकों का नुकसान हो सकता है
वैज्ञानिक मानते हैं, सुनामी का दायरा और विनाश भूकंप से कहीं अधिक होता है
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.