PC: Canva
अब गांवों में फॉर्म पॉन्ड का चलन तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. इससे कमाई भी बढ़ रही है.
फॉर्म पॉन्ड से किसान मछली पालन से एक सीजन भर में लाखों की कमाई कर सकते हैं.
एक एकड़ के फॉर्म पॉन्ड में सालभर में करीब 30 से 40 क्विंटल मछली तैयार की जा सकती है.
इनमें रोहू, कतला, झींगा जैसी मछलियों की बाजार में अच्छी मांग होती है.
लोकल मंडियों में इन मछली का रेट 150 से 300 रुपये प्रति किलो तक जाता है.
फॉर्म पॉन्ड में मछली पालन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें खर्च और मेहनत दोनों कम लगते हैं.
तालाब में बारिश का पानी इकट्ठा करके उसका उपयोग किया जा सकता है, जिससे पानी की समस्या नहीं आती.
खास बात यह है कि तालाब के आसपास बत्तख पालन भी किया जा सकता है, जिससे मछलियों के लिए प्राकृतिक खाद बनती है.
कई राज्यों में सरकारें तालाब बनवाने के लिए सब्सिडी भी दे रही है. तालाब के पानी से सिंचाई भी हो सकती है.
बूंद-बूंद सिंचाई तकनीक अपनाकर किसान खेती और मछली पालन दोनों काम एक साथ कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.