PC: Canva
आसमान में बादल छाए रहने से बरसात के मौसम में मछलियों के स्वास्थ्य और विकास पर असर पड़ता है.
ऐसे में मछली पालकों को सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि मछलियों की सेहत अच्छी बनी रहे और उत्पादन में कमी न आए.
एक्सपर्ट का कहना है कि आसमान में बादल छाए रहने या बारिश होने पर मछलियां आमतौर पर कम खाना खाती हैं.
इसका सीधा असर उनकी सेहत और बढ़त पर पड़ता है. इसलिए मछलियों के व्यवहार पर खास ध्यान देना चाहिए.
बादल वाले दिन या जब सूरज ठीक से नहीं निकलता है, तब मछलियों की भूख बहुत कम हो जाती है.
ऐसे में मछली केआहार की मात्रा को आधा कर दें. इससे मछलियों का पाचन ठीक रहेगा.
साथ ही तलाब में पानी भी खराब नहीं होगा. अगर बारिश हो रही हो या बहुत अंधेरा हो तो आहार देना ही बंद कर देना चाहिए.
अगर बारिश के मौसम में मछलियों को जरूरत से ज्यादा खाना दे दिया जाए, तो बचा हुआ भोजन तालाब में सड़ने लगता है.
इससे पानी की गुणवत्ता खराब हो जाती है और उसमें ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है.
ऑक्सीजन की कमी के कारण मछलियों को सांस लेने में परेशानी होती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.