Photo Credit: Canva
सर्दियों का मौसम आते ही तालाब का पानी तेजी से ठंडा होने लगता है.
यही ठंड किसानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है, क्योंकि तापमान गिरते ही मछलियों का खाना कम हो जाता है.
उनकी गति धीमी पड़ जाती है और कई बार बीमारी फैलने लगती है.
कई किसान तो ठंड के मौसम में अपनी मछलियों का 50 से 60 प्रतिशत तक नुकसान झेल लेते हैं.
लेकिन अच्छी बात यह है कि अगर कुछ आसान उपाय सही समय पर अपनाए जाएं, तो सर्दियों में भी मछली पालन से मुनाफा होगा.
सर्दियों में सबसे जरूरी है तालाब के पानी का pH स्तर सही बनाए रखना. मछलियों के लिए 7 से 8 pH सबसे आदर्श माना जाता है.
अगर pH बिगड़ जाए, तो मछलियों की सेहत पर तुरंत असर पड़ता है. इसलिए किसान हर 10-15 दिन में तालाब में चूना जरूर डालें.
1 एकड़ तालाब के लिए करीब 100 किलो चूना काफी होता है. चूना पानी को शुद्ध करता है.
जब पानी साफ रहेगा तो मछलियों का विकास भी तेजी होगा और वजन भी बढ़ेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.