मछली पालन अब किसानों के लिए सिर्फ साइड बिज़नेस नहीं, बल्कि भरोसेमंद आय का साधन बन चुका है. 

Photo Credit: Canva

सही प्रजाति, स्वच्छ तालाब और संतुलित चारा से किसान कम समय में मोटा मुनाफा कमा सकते हैं.

सब्सिडी, तकनीकी प्रशिक्षण और मार्केटिंग सपोर्ट से किसान मछली पालन आसानी से शुरू कर सकते हैं.

जयंती रोहू, कतला और मृगल जैसी मछलियां तेज ग्रोथ देती हैं और अच्छी कीमत पर बिकती हैं.

मछलियां शोर-शराबे और प्रदूषण से प्रभावित होती हैं, इसलिए तालाब शांत जगह पर होना चाहिए.

गंदा पानी मछलियों को बीमार करता है, इसलिए नियमित सफाई और पानी की गुणवत्ता की जांच बेहद जरूरी है.

सोयाबीन, धान की खाली और अनाज से बने चारे से मछलियां जल्दी बढ़ती हैं और उनका वजन बढ़ता है.

पक्षियों और अन्य जीवों से सुरक्षा के लिए जाल या कवर का इस्तेमाल करें ताकि मछलियां सुरक्षित रहें.

जो मछलियां बाजार के लिए तैयार हैं, उन्हें तुरंत निकालें ताकि बाकी मछलियों को पर्याप्त जगह और ग्रोथ मिल सके.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या घर में बैंबू प्लांट रखना चाहिए? जानें