कुछ खाद्य पदार्थ गाय के लिए हानिकारक हो सकते हैं और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भी वर्जित हैं

PC: Canva

प्याज और लहसुन 'तामसिक' भोजन की श्रेणी में आते हैं और गाय की सेहत के लिए खराब हो सकते हैं

चॉकलेट और मिठाईमें मौजूद चीनी और अन्य तत्व गाय के पाचन को खराब कर सकते हैं

बासी और झूठा खाना शास्त्रों के अनुसार गलत है और गाय की सेहत के लिए अच्छा नहीं है

आलू और टमाटर के पत्ते गाय के लिए जहर का काम कर सकते हैं

ज्यादा मिर्च-मसालेदार खाने से गाय की पाचन क्रिया और सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है

गायों को नियमित रूप से हरा चारा, दलिया, बाजरा आदि खिलाना चाहिए, जो उनके लिए पोषक होता है

गायों को सूखा चारा, हरा चारा और पशु आहार का संतुलित मिश्रण देना चाहिए

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें