Photo Credit: Canva
सदियों से चला आ रहा ये भ्रम वैज्ञानिकों की नजर में कितना सही है, आइए जानते हैं असली सच.
फिल्मों और धार्मिक परंपराओं ने लोगों को यह विश्वास दिला दिया कि सांप दूध पीते हैं.
जीव वैज्ञानिकों के अनुसार, सांप कभी भी दूध नहीं पीते. यह सिर्फ एक भ्रांति है.
सांप मुख्यतः चूहे, मेंढक, छोटे जीव और पक्षियों के अंडे खाते हैं, दूध उनका आहार नहीं है.
सांप अपनी प्यास मिटाने के लिए सिर्फ पानी पीते हैं, दूध उनके लिए स्वाभाविक पेय नहीं है.
सरीसृप वर्ग के जीवों के पास दूध पचाने वाले एंजाइम ही नहीं होते, इसलिए दूध उनके लिए हानिकारक है.
भारत में नाग पंचमी पर सपेरे सांपों को दूध पिलवाते हैं, लेकिन यह केवल धार्मिक मान्यता पर आधारित है.
सपेरे अक्सर सांपों के दांत और जहर की ग्रंथि निकाल देते हैं और उन्हें भूखा रखते हैं, ताकि वे मजबूरी में दूध पी लें.
सांप स्वेच्छा से कभी भी दूध नहीं पीते, यह परंपरा और अंधविश्वास के कारण आज भी चली आ रही है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.