क्या आप रेगिस्तान के टीलों पर बसे भारत के आखिरी गांव के बारे में जानते हैं? 

PC: rajasthan_travelling_

न बिजली, न पानी… फिर भी इसकी कहानी सोशल मीडिया पर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है

ये गांव ‘गजुओ की बस्ती’ राजस्थान के जैसलमेर जिले में पाकिस्तान बॉर्डर से सटा भारत का आखिरी गांव है.

इस गांव में मात्र 150 लोग रहते हैं, जो इसे बेहद छोटा और सीमावर्ती क्षेत्र बनाता है.

आपको बता दें कि इस गांव में एक भी पक्का मकान नहीं है, सभी घर रेतीले टीलों पर बने कच्चे घर ही हैं.

यहां न बिजली की सुविधा है और न ही पीने का पानी की. महिलाएं पानी लाने के लिए कई किलोमीटर पैदल जाती हैं.

पाकिस्तान की सरहद पास होने के कारण यहां सेना के जवान लगातार तैनात रहते हैं.

इस गांव का ड्रोन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें इसे आखिरी और पहला गांव दोनों कहा गया है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कब से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें