PC: Canva
इससे मनी प्लांट की पत्तियां चमकदार बनेंगी और पौधा पहले से ज्यादा हेल्दी होगा.
एलोवेरा स्प्रे मनी प्लांट की पत्तियों को देता है नई चमक, जिससे वे हरी-भरी और आकर्षक दिखने लगती हैं.
एलोवेरा में मौजूद विटामिन्स और एंजाइम्स पौधे की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाते हैं, जिससे मनी प्लांट मजबूत होता है.
स्प्रे करने से पौधे की जड़ें भी मजबूत बनती हैं, जिससे वह लंबे समय तक ताजा और स्वस्थ रहता है.
एलोवेरा की प्राकृतिक ठंडक पत्तियों को हाइड्रेट रखती है, जिससे उनका रंग और बनावट बेहतर होती है.
एलोवेरा स्प्रे मनी प्लांट को कीटों और फंगल संक्रमण से भी बचाता है, जिससे पौधा जल्दी खराब नहीं होता.
इस स्प्रे को बनाना बेहद आसान है. बस एलोवेरा पीसकर पानी में मिलाएं और स्प्रे बोतल में भर लें.
हफ्ते में 1-2 बार इस स्प्रे का इस्तेमाल करें, खासकर सुबह या शाम को, ताकि पौधा बेहतर तरीके से इसे सोख सके.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.