Photo Credit: Canva
यह पौधों को पोषण देती है, मिट्टी का संतुलन सुधारती है और फसल को स्वस्थ बनाती है.
लकड़ी की राख में पोटैशियम, फॉस्फोरस और कैल्शियम होते हैं जो पौधों की सेहत और बढ़वार में मदद करते हैं.
राख में मौजूद खनिज पौधों की जड़ों को मज़बूत बनाते हैं और टमाटर, मिर्च जैसी सब्ज़ियों में फल सड़ने की समस्या कम होती है.
अगर मिट्टी बहुत अम्लीय है तो राख डालने से उसका pH संतुलन बेहतर होता है, जिससे पौधों की वृद्धि ठीक रहती है.
राख को धीरे-धीरे मिट्टी में मिलाएं, सीधे जड़ों पर न डालें. बीज या पौधे लगाने से पहले हल्के हाथों से मिलाना सबसे अच्छा है.
लकड़ी की राख पूरी खाद की तरह नहीं है, बल्कि यह पौधों के लिए अतिरिक्त पोषण के रूप में काम करती है.
कंपोस्ट में राख मिलाने से उसकी अम्लता कम होती है और बैलेंस बेहतर रहता है.
घर की राख का बगीचे या खेत में इस्तेमाल करने से कचरा कम होता है और रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता घटती है.
राख सही मात्रा में और सही पौधों में ही डालें. अम्लप्रिय पौधों में इसका इस्तेमाल न करें और मिट्टी का pH पहले जांच लें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.