बरसात का मौसम बगीचे को सजाने का सबसे अच्छा समय है. थोड़ी सी देखभाल से आप गमलों में खुशबूदार फूल उगा सकते हैं.

Photo Credit: Canva

सालभर खिलने वाला सदाबहार गुलाबी, सफेद और लाल रंगों में मिलता है. इसे कम पानी और देखभाल की जरूरत होती है.

गेंदा का पौधा सीधे बीज से उगाया जा सकता है. गमले और जमीन दोनों में अच्छी तरह पनपता है.

मोगरे का पौधा घर में लगाते ही महक बिखेर देता है. गमले में आसानी से उगता है और नियमित फूल देता है.

आसानी से बढ़ने वाला कनेर का पौधा, जिसमें पीले, सफेद और गुलाबी रंग के फूल आते हैं. यह कम पानी में भी पनपता है.

हिंदू परंपरा में गुड़हल शुभ माना जाने वाला फूल है. गमले में आसानी से उग जाता है और पूजा-पाठ में खूब उपयोग होता है.

ये सभी पौधे मॉनसून के दिनों में तेजी से बढ़ते हैं और 30–40 दिनों में फूल देना शुरू कर देते हैं.

सभी पौधों को छोटे-बड़े गमलों में आसानी से उगाया जा सकता है. ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती.

थोड़ी धूप, नियमित पानी और हल्की खाद से ये पौधे लंबे समय तक ताजे फूल देते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: नवरात्रि के 9 दिन माता को लगाएं उनके ये प्रिय भोग!