कटहल दुनिया के सबसे बड़े फलों में गिना जाता है और कई तरह के व्यंजनों में इस्तेमाल होता है.

PC: Canva

यदि आपके घर में धूप वाली पर्याप्त जगह है, तो कटहल का पौधा आसानी से लगाया जा सकता है.

बड़े कंटेनर में कटहल के बीज डालकर घर में पौधा उगाया जा सकता है.

चाहें तो सीधे नर्सरी से कटहल का पौधा खरीदकर गमले या बगीचे में लगा सकते हैं.

पौधा बड़ा होने लगे तो उसकी कटिंग करते रहें, ताकि उसका आकार नियंत्रित रहे और अच्छी ग्रोथ हो.

कटहल के पौधे को खुली और धूप वाली जगह पर रखना बेहद जरूरी है.

पौधे को नियमित रूप से खाद दें. जैविक खाद इसके लिए सबसे बेहतर मानी जाती है.

पौधे की नमी, धूप और कटिंग पर ध्यान दें, ताकि कटहल का पौधा स्वस्थ और लंबे समय तक फल देने वाला बने.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: कैसे होती है मोर की खेती, जानें फायदे