सर्पगंधा की तेज और तीखी गंध सांपों को बेहद परेशान करती है. इसे आयुर्वेद में विष नाशक भी माना गया है. 

PC: Canva

गेंदे के फूल सिर्फ देखने में सुंदर नहीं होते, बल्कि उनकी तीखी सुगंध सांपों को दूर भगाने में मदद करती है. 

लेमनग्रास की नींबू जैसी तेज खुशबू सिर्फ मच्छरों को ही नहीं, बल्कि सांपों को भी दूर रखती है. 

पुदीने की तीखी गंध सांपों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती. इसे छोटे गमलों में बालकनी, खिड़की या गेट के पास लगाएं.

लहसुन में मौजूद सल्फोनिक एसिड सांपों को पास नहीं फटकने देता. इसे गमले में लगाएं या घर के कोनों में लहसुन का पेस्ट रखें.

नागदौना की गंध सांपों के लिए असहनीय होती है. इसे आंगन, दरवाजे या खिड़कियों के पास गमले में लगाएं.

वन तुलसी (दउना) की तीखी गंध जहरीले जीवों को दूर रखती है. इसे घर में प्राकृतिक सुरक्षा के लिए जरूर लगाएं.

पौधे जरूर सहायक हैं, लेकिन सांपों को दूर रखने के लिए घर और आस-पास की सफाई बहुत जरूरी है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या है KCC योजना, किसानों को कैसे मिलता है फायदा?