PC: Canva
केले के पेड़ को उगाने के लिए ऐसी जगह चुनें जहां दिन भर धूप और नमी बनी रहे, जैसे बगीचे का खुला कोना.
जैविक खाद मिलाकर ऐसी मिट्टी तैयार करें जिसमें पानी ठहरे नहीं. केला जलजमाव में जल्दी खराब होता है.
केले के पौधे को 2-3 फीट गहरे गड्ढे में लगाएं और आसपास की मिट्टी से अच्छी तरह ढकें ताकि जड़ें मजबूत बनें.
केले को ज्यादा पानी की जरूरत होती है, लेकिन ध्यान रखें कि पौधों की जड़ों में पानी जमा न हो.
हर 7–10 दिन पर पौधे की जांच करें और प्राकृतिक या जैविक कीटनाशकों से स्प्रे करें.
हर महीने पौधे के पास थोड़ी-थोड़ी मात्रा में गोबर या वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं जिससे पौधे को पोषण मिलता रहे.
जब केले के गुच्छे पूरी तरह पीले पड़ने लगें तब उन्हें ऊपर से काटें और सीधे धूप में न सुखाएं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.