Photo Credit: Canva
केले का पौधा लगाने के लिए कम से कम 20–24 इंच का गमला या 60 सेंटीमीटर गहरा गड्ढा सबसे उपयुक्त रहता है.
गड्ढे में गोबर की खाद, रेत और मिट्टी का मिश्रण डालें. इससे जड़ें मजबूत और स्वस्थ रहेंगी.
वसंत या शुरुआती गर्मी में केले का पौधा सबसे जल्दी पनपता है, क्योंकि इस समय तापमान 20°C से ऊपर रहता है.
केले का पौधा रोजाना कम से कम 6–8 घंटे सीधी धूप में रखें. छांव में पौधा जल्दी पीला पड़ सकता है.
पौधे को रोजाना पानी दें, खासकर गर्मी में. मिट्टी नमीदार होनी चाहिए लेकिन पानी जमा नहीं होना चाहिए.
जब पौधा बड़ा होने लगे तो समय-समय पर जैविक खाद डालें. फल आने से पहले अच्छी खाद जरूरी होती है.
केले के पौधे को टूटने से बचाने के लिए उसके चारों ओर सहारा या पिंजरा बनाएं और पत्तियों से ढक दें.
सही देखभाल से पौधा 12 महीने में केले देने लगता है. इससे आप घर पर केले खाने के साथ पत्ते भी बेचकर कमाई कर सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.