Photo Credit: Canva
लेकिन अब आपको बाजार की मटर खरीदने की जरूरत नहीं. सही देखभाल से आप घर पर ही हरी मटर उगा सकते हैं.
मटर उगाने के लिए 8–10 इंच गहरा गमला या पॉट लें. ध्यान रखें कि नीचे पानी निकासी के लिए छेद जरूर हो.
उपजाऊ मिट्टी, गोबर की खाद और कम्पोस्ट को 2:1 के रेशियो में मिलाकर गमले में भरें इससे पौधे को सभी पोषक तत्व मिलेंगे.
मटर के बीजों को 2–3 सेंटीमीटर गहराई में बोएं और हर बीज के बीच 5 सेंटीमीटर की दूरी रखें ताकि पौधे फैल सकें.
बीज बोने के बाद हल्का पानी दें मिट्टी को नम रखें, लेकिन जलभराव से बचें स्प्रे बॉटल से पानी देना सबसे बेहतर तरीका है.
मटर को रोजाना कम से कम 5–6 घंटे धूप चाहिए. पौधे बढ़ने लगें तो छोटी लकड़ी की छड़ी लगाकर उन्हें सहारा दें.
हर सप्ताह कम्पोस्ट या तरल खाद मिलाने से पौधे मजबूत होते हैं और फली जल्दी आने लगती है
लगभग 60–70 दिनों में मटर की फलियां तैयार हो जाती हैं जब फलियां भरी और हरी दिखें, तो तुरंत तोड़ लें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.